मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में खोले जा रहे इंग्लिश मीडियम स्कूलों का संचालन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत करने की घोषणा की। वे मंगलवार को स्वामी आत्मानंद की जयंती के मौके पर पाटन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। योजना के तहत अभी राज्य में 51 स्कूल खोले गए हैं। और अगले साले से सभी 148 ब्लाकों में इंग्लिश स्कूल खोले जाएंगे। इस पर सरकार ने दो चरणों में करीब 200 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन स्कूलों के नामकरण महापुरूषों के नाम पर किया गया है। उन स्कूलों के नाम यथावत रखे जाएंगे।
Comment Now