Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:प्रदेश में कोरोना मरीज सवा लाख पार, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा संक्रमित; 2888 नए केस

Wed, Oct 7, 2020 5:18 PM

  • रायपुर में सबसे ज्यादा 377 केस मिले, प्रदेश में 23 मरीजों की मौत
 

प्रदेश में सोमवार को रायपुर में 377 समेत 2888 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 10 समेत 23 मरीजों की मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरने वालों की संख्या 1105 और रायपुर में 465 पहुंच गई है। नए केस मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या सवा लाख से ऊपर (1.28 लाख) हो गई है, जबकि एक्टिव केस यानी 27238 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। राजधानी में मंगलवार को शाम तक मरीजों की संख्या 35844 हो गई है और 9526 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में अब तक 100551 व रायपुर में 25853 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश व रायपुर में पिछले 15 दिनों से मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है, लेकिन विशेषज्ञ इसे अस्थायी मान रहे हैं। उनका कहना है कि सीरो सर्वे के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है। सतर्क रहकर ही संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं, हाथों से चेहरे और आंख-नाक को नहीं छुएं। बाहर से घर लौटने पर सैनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं। चेहरे, नाक व आंख को न छुएं। इससे ही संक्रमण आधा रह जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery