कोरोना के प्रदेश में सोमवार को 2681 नए मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर के 270 केस शामिल हैं। रायपुर में पांच समेत प्रदेश में 36 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच डीजी आरके विज दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनके पहले डीआईजी ओपी पाल दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। नए केस मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 126005 पहुंच गई है, जबकि 27857 एक्टिव केस हैं। अब तक 97067 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसमें 25212 रायपुर के हैं। वहीं कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए 2 अक्टूबर से कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान शुरू किया गया है। सर्वे के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं।
सर्वे दल हर घर में दस्तक देकर परिवार के सदस्यों की संख्या और बीमारी के लक्षण के बारे में बारे जानकारी ले रहा है। हालांकि इसमें जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है। सोमवार को दोपहर डीडी नगर में 2 महिला कर्मचारी सर्वे करने पहुंची। एक घर में दस्तक उन्होंने दरवाजा खुलवाया। गेट खुलते ही उन्होंने पूछा कि घर में कोई 60 साल से अधिक और 5 साल से कम उम्र के बच्चे तो नहीं हैं? हां-ना में जवाब मिलते ही तुरंत पूछा किसी को डायबिटीज, कैंसर व सिकलसेल तो नहीं है? फिर सर्दी, खांसी, बुखार का पूछने के बाद सवाल किया किसी को सांस लेने में तकलीफ तो नहीं हो रही। जवाब मिलते ही टीम आगे बढ़ गई। सर्वे टीम इतनी तेजी से सवालों की झड़ी लगा रही थी कि जवाब देने वाले ही हड़बड़ा जा रहे हैं। सर्वे करने वाली टीम घर का नंबर और मकान मालिक का नाम तक रजिस्टर में भी दर्ज नहीं कर रहे हैं।
Comment Now