विधानसभा चुनाव में इस बार 12 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में खुले में ही सभाएं हो पाएंगी, क्योंकि इन जिलों में ऑडिटोरियम, या ह़ॉल है ही नहीं। कोरोना के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक पार्टियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभाओं के आयोजन की अनुमति मिलेगी।
ऐसे में इन 74 विधानसभाओं में ऑडिटोरियम या हॉल नहीं होने से प्रत्याशियों के पास खुले मैदान में ही सभा करने का विकल्प होगा। गुरुवार को चुनाव आयोग ने राज्य में ऑडिटोरियम, हॉल व अन्य बिल्डिंग्स तथा ग्राउंड की लिस्ट जारी की, जिसे जिला प्रशासन ने चुनावी सभाओं के लिए चिन्हित किया है। लिस्ट के अनुसार राज्य में कुल 665 ऑडिटोरियम, हॉल या अन्य भवन तथा 1731 ग्राउंड हैं जहां चुनावी सभाएं की जा सकती हैं।
665 ऑडिटोरियम की कुल क्षमता 1,88,263 की है जबकि ग्राउंड की कुल क्षमता 56,53,661 लोगों की है। सर्वाधिक (95) मैदान दरभंगा और गया में हैं सबसे ज्यादा ऑडोटोरियम समस्तीपुर (89) और दूसरे स्थान पर वैशाली (68) है। क्षमता के आधार पर सबसे ज्यादा ऑडोटोरियम में बैठने की क्षमता में मधुबनी में (38,610) है, इस मामले में दूसरे स्थान पर गया (38,056) है।
पटना में 19 ऑडिटोरियम, 47 ग्राउंड पर होंगी सभाएं
पटना जिले में 19 ऑडिटोरियम, हॉल या अन्य बिल्डिंग्स हैं, जहां चुनावी सभाएं हो सकेंगी। जबकि 47 ग्राउंड चिन्हित हैं। फतुहा, दानापुर,फुलवारी, पालीगंज व बिक्रम में एक भी ऑडिटोरियम नहीं है जहां चुनावी सभाएं हो सके।
Comment Now