एपं.रविशंकर शुक्ल विवि की एनुअल व सेमेस्टर परीक्षा देने वाले छात्र अब अपनी आंसरशीट कॉलेज में खुद आकर भी जमा कर सकते हैं। विवि की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। अफसरों का कहना है कि आंसरशीट जमा करने के दौरान कॉलेजों में कोरोना संक्रमण के लिए जारी निर्देशों का पालन नहीं होने, भीड़ ज्यादा होने पर प्राचार्य इस व्यवस्था को रोक सकते हैं। इससे पहले, एनुअल व सेमेस्टर परीक्षा के छात्रों को परीक्षा खत्म होने के पांच दिनों के भीतर डाक व ईमेल के माध्यम से संबंधित कॉलेजों में आंसरशीट जमा करने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। यह विकल्प भी छात्रों के पास रहेगा। अफसरों का कहना है कि छात्रों की ओर से आंसरशीट जमा करने की सुविधा कॉलेजों में दिए जाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए यह सुविधा दी गई। लेकिन इसके साथ ही छात्रों के लिए भी निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत कॉलेजों में प्रवेश के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा मास्क भी अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि रविवि की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू है। कोरोना काल में इस बार एनुअल व सेमेस्टर दोनों परीक्षाएं अलग तरीके से हो रही है। छात्र घर बैठे ही परीक्षा दे रहे हैं। उन्हें ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जा रहे हैं।
आंसरशीट जमा करने वाले छात्रों से लगेगी भीड़
कॉलेज आकर आंसरशीट जमा करने की सुविधा छात्रों को दी गई है। इससे एक बार फिर कॉलेजों में भीड़ लगने की संभावना बनी है। इससे पहले, परीक्षा के लिए आंसरशीट कॉलेजों से वितरण किया जाना था। आंसरशीट वितरण के पहले ही दिन कॉलेजों में इतनी भीड़ लगी कि बाद में कॉलेज से आंसरशीट बांटने की प्रक्रिया पर रोक लगानी पड़ी थी।
Comment Now