छत्तीसगढ़ के रायपुर में खाना खाने के दौरान एक अपार्टमेंट के गार्ड से दो सिपाहियों का विवाद हो गया। फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। अपार्टमेंट का सुपरवाइजर बीच-बचाव करने पहुंचा तो दोनों सिपाहियों ने उसे जमकर पीटा। दोनों पक्षों ने कबीर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कबीर नगर क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में डायल-112 के सिपाही किशोर नायक और नितिन ठाकुर का आना-जाना है। दोनों सिपाहियों की वहां के गार्ड राहुल सोनी से दोस्ती हो गई। राहुल ने मंगलवार रात सिपाहियों को खाने पर बुलाया। खाना खाने के दौरान एक अन्य गार्ड से सिपाहियों का विवाद होने लगा और मारपीट शुरू हो गई।
सुपरवाइजर के सिर, हाथ और चेहरे पर आई गंभीर चोटें
मारपीट होते देख अपार्टमेंट का सुपरवाइजर कुम्हारी निवासी राहुल सिंह पहुंच गया और बीच-बचाव करने लगा। इस पर दोनों सिपाहियों ने राहुल सिंह की जमकर पिटाई कर दी। उसके सिर, हाथ और चेहरे पर चोटें आई हैं। सिपाही किशोर को भी चोट लगी है। जानकारी सामने आने पर एसएसपी अजय यादव ने दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
Comment Now