सांवेर में विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान की शुरुआत कर दी है। बुधवार रात टीम ने एक कार से अवैध शराब को लेकर जा रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से साढ़े 4 लाख रुपए कीमत की शराब और कार जब्त की।
आबकारी विभाग के अनुसार, चुनावी सीजन को देखते हुए अवैध शराब की गतिविधि को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसी कड़ी में आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह और लक्ष्मीकांत रामटेके की टीम ने रात में कार्रवाई करते हुए मालवा मिल क्षेत्र से एक कार में 25 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए जब्त की गई है। जब्त वाहन और शराब की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
टीम के अनुसार पिछले एक सप्ताह में की गई भारी मात्रा में शराब और वाहनों की जब्ती की गई है। टीम ने 9 केस दर्ज कर 6 लाख 95 हजार 560 रुपए की 887 बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब और 20 लाख से अधिक कीमत के 3 चार पहिया और 3 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं।
Comment Now