Sunday, 25th May 2025

शराब तस्करी:25 पेटी अवैध शराब कार में भरकर सप्लाई करने जा रहे थे दो युवक, टीम ने दबिश देकर साढ़े 4 लाख रुपए का माल जब्त किया

Thu, Oct 1, 2020 6:51 PM

  • सांवेर विस उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज किया
  • टीम ने पिछले एक सप्ताह में 6 लाख 95 हजार 560 रुपए की 887 बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब जब्त की
 

सांवेर में विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान की शुरुआत कर दी है। बुधवार रात टीम ने एक कार से अवैध शराब को लेकर जा रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से साढ़े 4 लाख रुपए कीमत की शराब और कार जब्त की।

इस तरह पूरी कार में शराब की पेटी भर रखी थी।
इस तरह पूरी कार में शराब की पेटी भर रखी थी।

आबकारी विभाग के अनुसार, चुनावी सीजन को देखते हुए अवैध शराब की गतिविधि को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसी कड़ी में आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह और लक्ष्मीकांत रामटेके की टीम ने रात में कार्रवाई करते हुए मालवा मिल क्षेत्र से एक कार में 25 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए जब्त की गई है। जब्त वाहन और शराब की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

टीम के अनुसार पिछले एक सप्ताह में की गई भारी मात्रा में शराब और वाहनों की जब्ती की गई है। टीम ने 9 केस दर्ज कर 6 लाख 95 हजार 560 रुपए की 887 बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब और 20 लाख से अधिक कीमत के 3 चार पहिया और 3 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery