यह तस्वीर बालोद पाररास कला मंच की है। जहां वार्डवासियों को भाप की सुविधा देने के लिए शहर के वकील दीपक सामटकर और पार्षद पति डोमन साहू ने कुकर से भाप मशीन तैयार कर लिया है। इस कुकर में पानी डाल इसे गैस में उबलने के लिए रख दिया जाता है। थोड़ी ही देर में भाप मशीन चालू हो जाती है।
20 लीटर का कुकर किराए से लाया, पाइप वेल्डिंग कर बनाया गया: वकील दीपक सामटकर ने बताया कि इसे स्टीम थेरेपी कहते हैं। डॉक्टरों के द्वारा दिन में तीन बार भाप लेने की सलाह दी जा रही है। इसे ही देखते हुए हमने हमारे मित्र पार्षद पति डोमन साहू के साथ पाइप खरीद लाया और उसे वेल्डिंग करवा कर कुकर में फिट करवा दिया। दोनों ने 20 लीटर के कुकर और गैस सिलेंडर लगा कर हमारे वार्ड के लोगों के लिए भाप लेने की सुविधा चालू की। एक और भाप मशीन वार्ड में अलग जगह लगाया जाएगा।
Comment Now