Saturday, 24th May 2025

सौगात:नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा अब नगर पालिका; एक साल पहले बना था नया जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

Fri, Sep 25, 2020 6:04 PM

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
  • राजस्व मंत्री मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रखा था सीएम के सामने प्रस्ताव
 

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा अब से नगर पालिका होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को घोषणा कर दोनों को दर्जा दिया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। दोनों पंचायतों को पालिका बनाने का प्रस्ताव राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रखा था।

प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन दोनों नगर पंचायतों का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने वहां के नागरिकों से बात की और उनकी भावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।

25 साल की प्रतीक्षा को एक साल पहले पूरा कर बनाया था 28वां जिला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साल पहले ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में पेंड्रा इलाके को जिला बनाने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने इसका नाम भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही रखा था और यह प्रदेश का 28वां जिला बना। यहां के लोग करीब 25 सालों से जिला बनाने की मांग कर रहे थे। सबसे पहले 1985 के चुनाव में कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने चुनाव जीतने पर इसे जिला बनाने की बात कही थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery