डूंगरपुर में शुक्रवार को दूसरे दिन उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का उपद्रव जारी है। उपद्रवियों से हाईवे खाली कराने पहुंची पुलिस पर पहाड़ी से पथराव किया गया। उपद्रवी ट्यूब से बनाई गुलेल से पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं। उधर प्रशासन वार्ता के जरिए मामले को हल करने में भी लगा है। दस लोगों के प्रतिनिधिमंडल से प्रशासन वार्ता के प्रयास में जुटा है।
सुबह पुलिस ने उपद्रवियों को एक किलोमीटर पीछे खदेड़ा तथा फंसे हुए वाहनों को रवाना करवाया। कुछ उपद्रवियों को लिया हिरासत में भी लेने की सूचना है। उपद्रवी अभी भुवाली के पास हाईवे व डूंगरी पर डटे हैं कलेक्टर व एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 17 दिन से चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन गुरुवार को उग्र हो गया। मांगें पूरी नहीं होने पर शाम चार बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आ गए। रात होते-होते प्रदर्शनकारियों की संख्या डेढ़ से दो हजार तक पहुंच गई। इस दौरान उनके हाथ में पत्थर और लट्ठ थे।
इन्होंने पत्थर डालकर हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। एसपी की गाड़ी सहित 3 सरकारी वाहन फूंक डाले। इस अंधाधुंध पत्थरबाजी में एएसपी, डीएसपी, थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रात 9 बजे तक आंदोलनकारियों का प्रदर्शन जारी था। बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार पुलिस जाप्ता के साथ अभ्यर्थियों को समझाने के लिए गए। हाईवे खोलने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान अचानक पत्थर की बौछार शुरू हो गई।
यूं समझें मामला
Comment Now