कंगना रनोट का बंगला तोड़ने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी। कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत और BMC के अधिकारी भाग्यवंत लाते से जवाब मांगा है। एक्ट्रेस के वकील बीरेंद्र सराफ ने मंगलवार को हाईकोर्ट में एक डीवीडी सौंपी थी। सराफ का दावा है कि डीवीडी में राउत का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कंगना को धमकी दी है। उधर, लाते को कोर्ट ने इसलिए नोटिस दिया है, क्योंकि उन्होंने कंगना के बंगले का एक हिस्सा गिराने के आदेश पर साइन किए थे।
हाईकोर्ट ने BMC को फटकार लगाई
BMC के खिलाफ कंगना की अर्जी पर गुरुवार को भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि तोड़ी गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। सुनवाई के दौरान BMC ने जवाब देने के लिए समय मांगा तो कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप तो बहुत तेज हैं, फिर आपको और समय क्यों चाहिए।
कंगना ने BMC से 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा
BMC ने कंगना की पाली हिल वाले बंगले में अवैध निर्माण बताते हुए 9 सितंबर को तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कंगना ने 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करते हुए BMC के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी।
Comment Now