Sunday, 25th May 2025

सूरत में बड़ा हादसा टला:ओएनजीसी टर्मिनल में लगी आग, 3 धमाके भी हुए, 25 फीट ऊंची लपटें उठी थीं; 4 घंटे में काबू पा लिया गया

Thu, Sep 24, 2020 6:06 PM

  • आग लगते ही बॉल्व बंद कर दिया गया था, जिससे गैस की सप्लाई रुक गई और एक भीषण हादसा टल गया
  • गैस चिमनी द्वारा निकाल दी गई थी, इसी के चलते आग की लपटें 25-30 फीट ऊंचाई तक दिखाईं दीं
 

गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम के प्लांट में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें करीब 7 किमी दूर से भी दिखाईं दे रही थीं। प्लांट में तीन धमाके भी हुए, जिससे आसपास के इलाके मेें अफरा-तफरी मच गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में तीन कर्मचारियों के लापता होने की बात सामने आ रही है। प्रशासनिक अधिकारी अब भी मौके पर मौजूद हैं और अब हालात नियंत्रण में हैं। प्लांट के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।

7 किमी दूर से भी दिखाई दीं आग की लपटें।
7 किमी दूर से भी दिखाई दीं आग की लपटें।

25 फीट तक उठीं लपटें
प्लांट के आसपास रहने वाले गांववालों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाके सुने और डर गए। उन्होंने आसमान में आग के गोले साफ-साफ देखे। आग की लपटें 25-30 फीट तक उठती दिखाईं दीं। सूरत के डीएम धवल पटेल का कहना है कि प्लांट में लगी आग फिलहाल ऑन साइट इमरजेंसी की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि ऑफ साइट इमरजेंसी नहीं होने के कारण आसपास के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आग पर अब पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।

आग बुझने के बाद भी सुबह 7 बजे तक दिखा प्लांट से उठता धुंआ।
आग बुझने के बाद भी सुबह 7 बजे तक दिखा प्लांट से उठता धुंआ।

इस तकनीक से भीषण हादसा टल गया
आग मुंबई से सूरत तक आने वाली गैस पाइप के टर्मिनल में लगी थी। हालांकि, आग लगते ही वॉल्व बंद कर दिया गया था, जिससे गैस की सप्लाई रुक गई और एक भीषण हादसा टल गया। जहां आग लगी थी,
वहां प्रेशर से गैस चिमनी द्वारा निकाल दी गई और इसी के चलते आग की लपटें 25-30 फीट ऊंचाई तक दिखाईं दीं। इसी तकनीक के इस्तेमाल से आग बढ़ने से रोक ली गई।

फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियों ने बुझाई आग।
फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियों ने बुझाई आग।

तीन कर्मचारी हैं लापता
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मगदल्ला चौक से इच्छापुर तक का यातायात रोक दिया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि प्लांट के तीन कर्मचारी लापता हैं। इनमें एक सिक्योरिटी गार्ड, एक श्रमिक और एक लाइनमैन है।

प्लांट के बाहर खड़े कर्मचारी।
प्लांट के बाहर खड़े कर्मचारी।

ऑन साइट इमरजेंसी है, घबराने की बात नहीं
धवल पटेल घटना को लेकर साफ किया है कि किसी भी प्लांट में जब कोई भी बड़ा समस्या प्लांट के अंदर ही सीमित होती है तो इसे ऑन साइट इमरजेंसी कहते हैं, वहीं जब स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होकर प्लांट से बाहर तक फैल जाती है तो इसे ऑफ साइट इमरजेंसी कहा जाता है।

हजीरा प्लांट करीब 19 एकड़ में फैला हुआ है।
हजीरा प्लांट करीब 19 एकड़ में फैला हुआ है।

पीएम मोदी ने की बात
हादसे की गंभीरता को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी के सांसद और गुजरात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल से फोन पर बात की और तत्काल जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery