Sunday, 25th May 2025

शव कुतरने का मामला:खून देख निगमकर्मियों ने शव ले जाने से कर दिया था इनकार, परिवार ने थाने में की शिकायत

Thu, Sep 24, 2020 6:02 PM

  • मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुए अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
  • जैन को 17 सितंबर को यूनीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, परिजन के अनुसार, बुजुर्ग का कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था
 

यूनिक हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज नवीनचंद्र जैन का शव चूहों द्वारा कुतरने के मामले में बुधवार को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। पीड़ित परिवार ने भी देर शाम अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मृतक के बेटे प्रकाशचंद्र जैन ने शिकायत में कहा कि रात 12.47 बजे अस्पताल प्रबंधन ने पिता की मृत्यु की सूचना दी। हम तुंरत जाना चाहते थे, लेकिन यह कहकर मना कर दिया कि कोविड शव होने से इसे निगम को सौंपेंगे। सुबह 7 बजे गए, तब भी पिता के अंतिम दर्शन नहीं करने दिए।

दोपहर 12.20 बजे निगम की गाड़ी आई, तब हमारी नजर गई कि कपड़ों के बीच से खून निकल रहा है। खून देख निगमकर्मियों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया। इस पर हमने पोस्टमॉर्टम की मांग की, लेकिन कोविड का मामला बताकर इनकार कर दिया। शव खोलकर देखा तो पता चला आंख और कान से खून निकल रहा था। शव क्षत-विक्षत था। अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बचता रहा। परिवार ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने के साथ प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery