Sunday, 25th May 2025

इंदौर:कैफे पर काम करने वालों ने पुलिस से की अभद्रता, बाेले- हम अपना निपट लेंगे, पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बैठाया

Thu, Sep 24, 2020 6:01 PM

  • साकेत चौराहे के समीप युरेका हॉस्पिटल के पास स्थित वेज बाइट कैफे के कर्मचारियों ने की थी बहस
  • कैफे पर काम करने वाले कुछ लोग दुकान के मालिक से किराए की बात को लेकर विवाद कर रहे थे
 

पलासिया पुलिस ने युरेका हॉस्पिटल के पास एक कैफे पर काम करने वाले युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार थाने में बैठाया है। पलासिया पुलिस ने साकेत चौराहे के समीप युरेका हॉस्पिटल के पास स्थित वेज बाइट कैफे के कर्मचारी जयंत पिता सुबोध अग्रवाल निवासी निपानिया, राहुल पिता राजेन्द्र कुमार भुकल निवासी चेतन नगर, शुभम पिता कैदार सिंह ठाकुर निवासी महालक्ष्मी नगर, कृष्णा पिता मुरली गीध निवासी अनिल नगर महावीर नगर के पास, जगदीश पिता किशनलाल निवासी साकेत गार्डन के पास और पुष्पा पति संतोष गर्ग निवासी रिद्धी-सिद्धी काॅलोनी गणेश पुरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि मंगलवार को वेज बाइट कैफे पर काम करने वाले कुछ लोग दुकान के मालिक से किराए की बात को लेकर विवाद कर रहे थे। वहां काफी भीड़ हो गई थी। सूचना पर गीताभवन और साकेत बीट के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। उन्हें झगड़ा नहीं करने को लेकर समझाया तो वे पुलिस से विवाद करने लगे। वर्दी उतारने की धमकी देने लगे। बोले- हम अपना निपट लेंगे। पुलिस बीच में ना बोले। इस पर विवाद बढ़ा और सिपाही उन्हें पकड़कर थाने ले आए। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery