द्वारिकापुरी स्थित एक किराना दुकान में चोर घुसे। पास के सूने मकान को भी खंगाला। तभी पड़ोसियों की नींद खुली तो उन्होंने चोर को देख शोर मचाया। इस पर चोर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। हालांकि पुलिस को लग रहा है कि वह चोरी की बाइक है।
पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात सांई बाबा कॉलोनी में मंगलमूर्ति किराना स्टोर और पड़ोस के घर में हुई। दुकान संचालक गोपाल त्रिवेदी हैं। बदमाश पहले पास के धीरज जाधव के मकान में घुसे। परिवार में गमी होने पर धीरज का परिवार शहर से बाहर गया हुआ है। चोरों ने यहां से गहने व अन्य सामान चुरा लिया। इसके बाद वे गोपाल त्रिवेदी की किराना दुकान में घुसे। यहां से गल्ले से रुपए व सिगरेट निकाली। तभी रात 3.15 बजे पड़ोसियों की नींद खुली। उन्होंने चोरों को देखा तो शोर मचाया। इस पर बदमाश हड़बड़ाहट में अपनी बाइक (एमपी-09-क्यूजेड 4285) छोड़कर भाग गए। शंका है कि चोर किसी चोरी की बाइक से आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरटीओ वेब साइड के आधार पर यह बाइक चांद मारी झोपड़ पट्टी में रहने वाले अंकित पिता बाबूलाल पाल की है। पुलिस अब गाड़ी मालिक से पूछताछ करेगी। वहीं, चोरी की वारदात लसूड़िया थाना क्षेत्र की सांई सिटी में रहने वाली सरस्वती मंडल के घर भी हुई। मंडल ने पुलिस तो बताया कि घटना के वक्त वे बैतूल गई थीं। मंगलवार को पड़ोसी का फोन आया कि घऱ का ताला टूटा हुआ है। जब इंदौर पहुंचकर देखा तो घर की अलमारी का ताला टूटा था। चोर उसमें रखी सोने की 2 अंगूठी तथा नाक की एक नथ चुराकर ले गए। चोरी की एक अन्य वारदात जूनी इंदौर थानांतर्गत आने वाले नवलखा कॉम्प्लेक्स में हुई। यहां रहने वाले 33 साल निर्मल पित मोतीलाल बडके ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। बताया कि बदमाश बदमाश उनके घर के मेन गेट का नकूचा तोड़कर घर से सोने चांदी के गहने सहित डेढ़ लाख का माल ले गए।
Comment Now