Sunday, 25th May 2025

बेकाबू संक्रमण:प्रदेश में 42 मौतें; भोपाल में सबसे ज्यादा 313 नए संक्रमित; केंद्रीय रेल राज्यमंत्री अंगड़ी का कोरोना से निधन

Thu, Sep 24, 2020 5:56 PM

  • प्रदेश में 2346 नए संक्रमित मिलने के साथ ही एक्टिव केस 22812 हो गए
  • बुधवार को संक्रमण दर 10.1% रही, जो मंगलवार के मुकाबले 6% कम
 

देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में 42 मरीजों ने दम तोड़ दिया। पांच दिन में दूसरी बार दिनभर में 40 से ज्यादा मौतें हुई हैं। वहीं, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री 65 वर्षीय सुरेश अंगड़ी का संक्रमण से निधन हो गया। वे 11 सितंबर से एम्स में एडमिट थे। अंगड़ी चार बार बेलगावी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि अंगड़ी एक साधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में भाजपा को मजबूत किया। बता दें कि सुरेश ऐसे पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जिनकी कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है।

जबकि राजधानी में बुधवार को 313 संक्रमित मिले। इससे पहले 19 सितंबर को 307 मरीज मिले थे। अब शहर के लगभग हर क्षेत्र में एक्टिव केस हैं, लेकिन कोलार थाना क्षेत्र सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। यहां सर्वाधिक 235 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेश में 2346 नए संक्रमित मिलने के साथ ही एक्टिव केस 22812 हो गए हैं। हालांकि बुधवार को संक्रमण दर 10.1% रही, जो मंगलवार के मुकाबले 6% कम है।

भविष्य में मास्क नहीं तो आपका मास्क वाला चेहरा लगाएंगे

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर में थे। वे दो कार्यक्रम में बिना मास्क के ही शामिल हुए। मंत्री से जब मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो वे बोले- ‘मैं मास्क नहीं लगाता।’ इस बयान के बाद भाजपा का मास्क पहने हुए नरोत्तम का यह फोटो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर में थे। वे दो कार्यक्रम में बिना मास्क के ही शामिल हुए। मंत्री से जब मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो वे बोले- ‘मैं मास्क नहीं लगाता।’ इस बयान के बाद भाजपा का मास्क पहने हुए नरोत्तम का यह फोटो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

शाम को सफाई दी... नरोत्तम ने शाम को ही भोपाल पहुंचकर बयान जारी किया कि मुझे सांस लेने में तकलीफ होती है, इसलिए कभी-कभी मास्क नहीं लगाता।

कोरोना से ठीक हुए मरीज के लिए गाइडलाइन- ऑक्सीजन सेचुरेशन 95 व बुखार 101 डिग्री, तो तत्काल जांच कराएं
यदि आप कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, लेकिन आपका ऑक्सीजन सेचुरेशन 95 और बुखार 101 डिग्री बना हुआ है, सीने में दबाव, जकड़न होने के साथ ही मानसिक भ्रम हो रहा है तो तत्काल अपनी जांच कराएं। इन लक्षणों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। यह हिदायत पोस्ट कोविड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल की नई एडवाइजरी में दी गई है। इसके मुताबिक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले स्वस्थ मरीज को 7 दिन बाद फॉलोअप ट्रीटमेंट लेना जरूरी है। यह एडवाइजरी स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने सभी कलेक्टर, सीएमएचओ व सिविल सर्जन को भेज दी है।

डिस्चार्ज होने के बाद हमें क्या करना जरूरी है
मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, हल्का व्यायाम, श्वसन व्यायाम, सुबह-शाम टहलना, पर्याप्त नींद लेना, नियमित रूप से ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, शरीर का तापमान जांचें। डॉक्टरी सलाह पर ऑक्सीजन सेचुरेशन की खुद निगरानी करें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery