बीजापुर जिले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। इस पर रविवार को एक पुलिस जवान पर हमले का आरोप है। बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना के बाद एक टीम बनाई थी। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम प्रेम कुमार तेलम है। पुलिस जवान पर हमले की वारदात में इसने नक्सलियों का साथ दिया और जहां वारदात हुई थी उस जगह तक जवान को लेकर आया था। हालांकि, मामले में पुलिस नक्सलियों के शामिल होने से इंकार करती रही, मगर इस गिरफ्तार के बाद घटना के संबंध पुलिस ने नई जानकारी दी है।
पहले से घात लगाकर बैठे थे नक्सली
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई छुरी और नुकीला सरिया बरामद किया गया। प्रेम ने बताया कि वो पुलिस जवान लक्ष्मण को पहले से जनता था। उसने धोखे से लक्ष्मण को मिलने के लिये एरमनार रोड की ओर बुलाया था। यहां पहले से ही नक्सली घात लगाए हुए थे। जब लक्ष्मण वहां पहुंचा माओवादियों ने हमला कर दिया।
आरोपी कुछ और लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी पकड़ जाएगा। इसमें घायल लक्ष्मण को हैलीकॉप्टर की मदद से रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस में काम करने की वजह से इस पर हमला किया गया था।
Comment Now