बस्तर में स्थानीय सुरक्षा के लिए बस्तरिया बटालियन के गठन को लेकर चल रही अफवाहों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंकुश लगा दिया है। उन्होंने लोगों में चल रही चर्चा और भ्रम को दूर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि “ मैंने बस्तर में स्थानीय सुरक्षा बल के गठन की बात कही तो कुछ लोगों को भ्रम हुआ कि यह अलग से गठित होने वाला सुरक्षा बल होगा। ऐसा नहीं है। यह छत्तीसगढ़ पुलिस(छगपु) में ही विशेष भर्ती होगी। बस्तर की जनता की रक्षा के लिये, बस्तर के ही युवाओं की भर्ती होगी। जिलों के स्तर पर नियुक्तियां होंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर सुझाव दिया था कि बस्तर के युवाओं को नक्सलियों से लड़ने में भी मौका दिया जाए। केन्द्र सरकार ने 2016 में सीआरपीएफ की एक बस्तरिया बटालियन के गठन का फैसला लिया था। इससे युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। नक्सल प्रभावित जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के युवाओं को सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थिति और क्षेत्रीय भाषा के जानकारी का फ़ायदा मिलेगा।
Comment Now