अकलतरा इलाके की रहने वाली एक महिला लूट का शिकार हो गई। बुधवार को बाइक सवार दो युवकों ने पहले खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को बातों उलझाया और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। महिला हड़बड़ा गई, आरोपी युवक महिला का कंगन और सोने की चेन लूटकर भाग गए। इस घटना में बदमाशों ने वार्ड नं. 12 थाना रोड में रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास्तव को शिकार बनाया।
लक्ष्मी श्रीवास्तव ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर मार्केट के पास सब्जी मार्केट में सब्जी लेने गई हुई थी। दोपहर 1 बजे सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रही थी। तब ही शास्त्री चौक के पास एक अंजान युवक ने महिला को आवाज देकर अपने पास बुलाया। युवक एक फर्जी आईकार्ड महिला को दिखाया और कहा कि वो एक हत्या के मामले की छानबीन कर रहा है। महिला इसकी बातों में उलझ गई तब ही इस युवक का दूसरा साथी बाइक से वहां पहुंचा। दोनों ने महिला को बंदूक दिखाकर लूटा और स्टेशन की तरफ भाग गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रह, युवकों की तलाश कर रही है।
Comment Now