Saturday, 24th May 2025

रायपुर का मामला:मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर रायपुर के बुजुर्ग से हुई थी 9 लाख की ठगी, गाजियाबाद से तीन बदमाशों को पकड़ लाई पुलिस

Thu, Sep 17, 2020 5:35 PM

  • ठगों के पास पहुंचा इंश्योरेंस कंपनी का डाटा, कंपनी के लोगों की मिली भगत की आशंका
  • रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया गाजियाबाद में ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे आरोपी
 

रायपुर पुलिस ने गाजियाबाद से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों मिलकर वहां एक कॉल सेंटर चला रहे थे। इस कॉल सेंटर से देश के अलग-अलग लोगों को फोन पर ठगा करते थे। कभी जीएसटी कभी इंकम टैक्स तो कभी इंश्योरेंस पॉलिसी में रुपए डबल करने का झांसा देते थे। रायपुर के एक बुजुर्ग ने इन ठगों ने 9 लाख से अधिक रुपयों की ठगी की थी। बुधवार की शाम रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पुलिस ने गाजियाबाद से मोहम्मद असलम, मोहम्मद इलयास और धीरज को पकड़ा है।

ग्राहकों का डाटा लीक
एसएसपी ने बताया कि इन ठगों के पास रियल कस्टमर्स का डाटा है। किसने पॉलिसी ली, कितनी किश्तें हैं, यह सब जानकारी इनके पास थी। यह डीटेल इनके पास कैसे आई इसकी जांच की जा रही है। चूंकि इनके पास डाटा होता था। इसलिए फोन पर बात चीत में लोग इन्हें सही मानकर इनकी बातों में आ जाते थे। खमतराई के रहने वाले बुजुर्ग के साथ भी ऐसा ही हुआ। 7 बार अलग-अलग खातों में ठगों ने इनसे प्रोसेसिंग के नाम पर 9 लाख रुपए ले लिए, फायदा मिलने का लालच भी दिया। एसएसपी अजय यादव ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के फोन कॉल आने वाले पॉलिसी, बैंक अकाउंट की जानकारी साझा ना करें, बैंक या बीमा कंपनी के स्थानीय दफ्तर में जाकर क्रॉस चेक करें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery