Monday, 26th May 2025

इंदौर में बेकाबू कोराेना:381 नए मरीज मिले, पॉजिटिव दर 11 फीसदी से ज्यादा हुई, ओल्ड पलासिया और पलसीकर कॉलोनी में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

Thu, Sep 17, 2020 5:19 PM

  • अब तक 13130 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 479 की मौत, अभी जिले में 4712 एक्टिव मरीज
  • शारदापुरी कॉलोनी, विजयगंज, घोड़ा कॉलोनी, शिवकृपा कॉलोनी में पहली बार पहुंचा संक्रमण
 

बुधवार देर रात को 381 नए मरीज मिले, जबकि 6 की मौत हो गई। पॉजिटिव दर भी 11 फीसदी से ज्यादा हो गई है। 5 फीसदी से अधिक दर के मायने हैं कि संक्रमण नियंत्रण के बाहर है। अब तक कुल 18321 संक्रमित मिले चुके हैं, जबकि 479 लोगों की मौत हो चुकी है। रात में आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमण पलसीकर कॉलोनी और ओल्ड पलासिया में मिला। ओल्ड पलासिया में जहां 11 मरीज मिले। वहीं, पलसीकर कॉलोनी में जहां 10 लोगों में संक्रमण नजर आया। इसके अलावा 216 क्षेत्रों में मिले संक्रमित में से 7 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है।

37 दिन में दोगुने हुए मरीज

कोरोना संक्रमण की रफ्तार जून-जुलाई में धीमी होने के बाद शहर अब तेजी से पीक की ओर जा रहा है। पहले नौ हजार मरीज 142 दिन में मिले थे। 12 अगस्त को नौ हजार मरीज हुए थे, वहीं अब केवल 37 दिन में दोगुने यानी 18 हजार मरीज हो गए हैं। सितंबर माह के 15 दिन में हर दिन औसतन 312 मरीज मिल रहे हैं, जबकि अप्रैल यह आंकड़ा 49 ही था। सरकार को आशंका है कि सितंबर में 10 हजार और अक्टूबर में 20 हजार मरीज आएंगे। तब हर दिन 666 मरीज सामने आने की आशंका है।

अब तक 2 लाख 60 हजार सैंपल जांचे गए

बुधवार रात को 3004 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें से 381 नए संक्रमित मिले, जबकि 2615 की रिपोर्ट निगेटिव आई। छह मरीजों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई, जबकि दो सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक जिले में 2 लाख 61 हजार 499 मरीजों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 18321 संक्रमित मिले चुके हैं। संक्रमित मरीजों में 13130 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 479 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी चिंता की बात पॉजिटिव मरीजों का लगातार बढ़ना है। भी 4712 मरीज या तो होम क्वारैंटाइन हैं या फिर अलग-अलग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

इन क्षेत्रों में मिला सबसे ज्यादा संक्रमण

ओल्ड पलासिया 11, पलसीकर कॉलोनी 10, मनोरमागंज में 9 लोगों तक संक्रमण पहुंचा। महालक्ष्मी नगर, सुदामा नगर और तंजीम नगर में 7-7 मरीज मिले। वहीं, यादव नगर महू, लोकमान्य नगर, आशानगर, विक्टोरिया अर्बन 12 पार्क रोड, साकेत नगर, विजय नगर में 5-5 मरीज सामने आए हैं। नवलखा, वीर सावरकर नगर, खातीवाला टैंक, केंट एरिया महू, सिलिकॉन सिटी, आलोक नगर, स्कीम नंबर 54 और पदमावती कॉलोनी में चार-चार मरीज मिले हैं।

इन सात क्षेत्रों में पहली बार पहुंचा संक्रमण

शारदापुरी कॉलोनी, विजयगंज, घोड़ा कॉलोनी, शिवकृपा कॉलोनी, लोकपाल नगर, रविशंकर शुक्ला नगर। इन सभी क्षेत्रों में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery