छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने एमएड व बीएड विभागीय और एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। यह चयन सत्र 2020-22 के लिए किया गया है। महाविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि चयन और प्रतीक्षा सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.cteraipur.org और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट scert.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
Comment Now