Friday, 23rd May 2025

आईपीएल पर कोरोना का असर:चेन्नई सुपर किंग्स के रितुराज 14 दिन बाद भी कोरोना पॉजिटिव, शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे; बेन स्टोक्स का खेलना भी मुश्किल

Wed, Sep 16, 2020 4:36 PM

  • सचिन तेंदुलकर के बेटे और तेज गेंदबाज अर्जुन बतौर नेट बॉलर मुंबई इंडियंस से जुड़े
  • इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा
 

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ 14 दिन बाद भी कोरोना पाॉजिटिव हैं। ऐसे में उन्हें अभी भी क्वारेंटाइन में रहना होगा। वे अब शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। नियम के मुताबिक, दो निगेटिव टेस्ट के बाद ही खिलाड़ी टीम से जुड़ सकता है।

सुरेश रैना के हटने के बाद रितुराज के नंबर-3 पर खेलने की संभावना थी। अब इस नंबर पर अंबाती रायडू को मौका मिल सकता है। टीम को 19 सितंबर को ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ना है।

अर्जुन तेंदुलकर बतौर नेट बॉलर मुंबई इंडियंस से जुड़े
इसके पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर निगेटिव आने के बाद पिछले हफ्ते टीम से जुड़े थे। इस बीच, मुंबई इंडियंस के साथ कैंप में सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। उन्हें बतौर नेट बॉलर जगह दी गई है।

स्टोक्स के हिस्सा लेने पर संशय, राजस्थान को भी जानकारी नहीं
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खेलने पर संशय बना हुआ है। उनके पिता कैंसर से जूझ रहे है, जिसकी वजह से वे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं। पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच में ही स्टोक्स न्यूजीलैंड रवाना हो गए थे। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि वे आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। राजस्थान को भी उनके खेलने या नहीं खेलने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘यह मुश्किल समय है, इसलिए हम उन्हें पूरा समय दे रहे हैं। हमें नहीं पता कि वे अभी कहां हैं।’

खिलाड़ी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में यूएई पहुंच सकती हैं
बीसीसीआई महिला आईपीएल के मुकाबले भी यूएई में ही कराएगा। महिला टीम के मैच शारजाह स्टेडियम में खेले जा सकते हैं, क्योंकि यहां आईपीएल के सबसे कम 12 मैच होने हैं। 1 से 10 नवंबर के बीच महिला आईपीएल में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाने हैं। सभी खिलाड़ी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में यूएई पहुंच सकती हैं। लीग से पहले उनका छोटा सा कैंप भी लगाया जा सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery