छत्तीसगढ़ में मौसम:आसमान पर कुदरत की बादलों वाली चित्रकारी, मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई
Mon, Sep 14, 2020 6:04 PM
- रायपुर समेत आसपास के दूसरे जिलों में खिली धूप, रुई के डल्लों की तरह दिखने वाले बादलों से सजा आसमान
- प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान अब तक राजधानी रायपुर में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
शहर में सोमवार की शुरुआत सुबह तेज धूप के साथ हुई है। नीले आसमान में सजे बादल सभी का ध्यान खींच रहे थे। धूप की वजह से चमकते बादलों ने फोटोग्राफी का शौक रखने वालों को कैमरा उठाने पर मजबूर कर दिया। शहर के आसमान में इस तरह के नजारे बेहद कम ही दिखते हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर ही सबसे गर्म जगह बनी हुई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सोमवार शाम या देर रात रायपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। तस्वीरों में देखें कैसे बादलों ने शहर के कुछ हिस्सों को पोस्टर सा लुक दिया है।
फोटो रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके की है। एक जून से अब तक कुल 1124.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
फोटो रायपुर के सिद्धार्थ चौक के पास की है। सड़क का एक छोर बादलों से जुड़ता दिख रहा है। प्रदेश में बारिश के हाल की बात करें तो सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में 2199.4 मि.मी. बारिश दर्ज हुई है।
फोटो रायपुर की है। प्रदेश में सबसे कम बारिश सरगुजा में 764.1 मि.मी. अब तक रिकॉर्ड की गई है। रायपुर शहर में अब तक 989.मि.मी बारिश हो चुकी है।
Comment Now