Saturday, 24th May 2025

रायपुर पुलिस की कार्रवाई:ट्रैफिक नियम तोड़ने पर दो दिन में 500 लोगों का ई-चालान; 92 का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त, होगा सस्पेंड

Mon, Sep 14, 2020 6:03 PM

  • लोगों के घरों में भेजा गया ई-चालान, जुर्माना नहीं जमा करने पर कोर्ट भेजा जाएगा
  • नियम तोड़ने वालों में सबसे ज्यादा बाइक सवार, ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट वाले ज्यादा
 

कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों में ऐसे 500 लोगों के घर ई-चालान भेजे गए हैं। इसमें ज्यादातर बाइक सवार हैं। वहीं 92 लोगों का लाइसेंस जब्त किया गया है। इन्हें सस्पेंड करने के लिए आरटीओ को को भेजा गया है।

चौके-चौराहों पर लगे कैमरे से फुटेज निकाल कर ई-चालान घरों पर भेजा रहा है। पुलिस चालान जमा करने करने वालों का भी रिकॉर्ड तैयार कर रही है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कई लोग ई-चालान मिलने पर भी जुर्माना नहीं जमा कर रहे। उन्हें कोर्ट से पेश कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरूकता के बाद भी नियमों का पालन नहीं, इसलिए सख्ती
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि लगातार अपील और जागरूकता के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाइक में तीन सवारी चल रहे हैं। हेलमेट भी नहीं लगा रहे हैं। सिग्नल तोड़कर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्ती जारी है। अब जुर्माना वसूली के साथ उनका लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery