Tuesday, 15th July 2025

रायपुर में हंगामा:कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना ने निकाली रैली, रास्ते हुआ शिव सैनिकों से सामाना, झड़प का वीडियो वायरल

Mon, Sep 14, 2020 6:02 PM

  • एक दिन पहले रायपुर के बीरगांव, उरला इलाके में करणी सेना ने किया था प्रदर्शन
  • स्थानीय शिवसेना के नेताओं और करणी शुरू हो गई बीच रास्ते में ही धक्का-मुक्की
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच मुंबई में उपजे विवाद का असर रायपुर में भी दिखा। जिला करणी सेना के नेताओं ने कंगना के समर्थन में रेली निकाली, यह रैली बीरगांव इलाके में निकाली गई। करणी सेना के नेता संजय राउत, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे। अब इनका सामना कुछ ही दूरी पर पहले से ही मौजूद शिव सैनिकों से हो गया। दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी। दोनों गुटों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

रैली के सामने शिव सैनिकों ने खड़ी कर दी जीप

फोटो बीरगांव रायपुर की है। बीच सड़क पर शिव सैनिकों की जीप ने ट्रेफिक को प्रभावित किया।
फोटो बीरगांव रायपुर की है। बीच सड़क पर शिव सैनिकों की जीप ने ट्रेफिक को प्रभावित किया।

करणी सेना के जिला प्रमुख रविंद्र सिंह ने बताया कि यह वीडियो रविवार को हुए प्रदर्शन का है। शिवसैनिक जबरदस्ती हमारे सामने आकर विवाद कर रहे थे। रैली के रास्ते में सामने से जीप खड़ी कर दी, पोस्टर फाड़ने की कोशिश की गई। स्थानीय पुलिस से हमने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ शिवसैनिकों ने करणी सेना के इस प्रदर्शन को गलत और राष्ट्र विरोधी लोगों का साथ देने वाला बताया। शिव सैनिकों के गुट ने भी इस मामले में एक शिकायती आवेदन उरला थाने में देकर करणी सेना के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery