Sunday, 25th May 2025

रायपुर में कोरोना जांच:सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या स्वाद और सुंगध न मिले तो निशुल्क जांच कराएं; जिले में बनाए गए 29 सैंपल टेस्टिंग सेंटर

Mon, Sep 14, 2020 5:58 PM

  • शहर के 3 सेंटरों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे, अन्य पर दोपहर 2 बजे तक मिलेगी सुविधा
  • प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ अन्य स्थानों पर भी बनाए गए हैं सेंटर
 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। जिले में 29 टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 10 शहरी क्षेत्र में जबकि 19 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। शहर के मुख्य तीन सेंटरों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जांच होगी, जबकि अन्य सेंटरों पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

कोविड-19 संभावित और संपर्क में आए लोग भी करा सकते हैं जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या स्वाद और सुंगध नहीं मिल रही हो तो मरीज इन केंद्रों पर जांच करा सकते हैं। वहीं कोविड-19 संभावित और संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग भी जांच करा सकेंगे। यह पूरी तरह से निशुल्क है और कोई भी व्यक्ति अपना सैंपल दे सकता है।

इन केंद्रों पर सुबह 10 से 5 बजे तक जांच की सुविधा

  1. पंडरी स्थित जिला अस्पताल
  2. कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल
  3. बिरगांव स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

शहर के इन केंद्रों पर दोपहर 2 बजे तक सुविधा

  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खोखोपारा
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लाभांडी
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उरला
  • बाल आश्रय गृह, मोवा (शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर)
  • सियान सदन, भारत माता चौक, गुढ़ियारी
  • सांस्कृतिक भवन, चंगोराभाठा
  • मितानिन भवन, बाजार चौक, भनपुरी

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए केंद्र

  • सिविल अस्पताल : माना
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : अभनपुर, आरंग, धरसीवां और तिल्दा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : मंदिरहसौद, चंदखुरी, रीवां, फरफौद, कुरूद, कुटैला, मानिकचौरी, चंपारण, खोरपा, तोरला, मांढर, दोंदेकलां, सिलयारी और खिलौरा

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery