Monday, 26th May 2025

धोखाधड़ी:तंत्र-मंत्र कराने के नाम पर 5200 रुपए और कान के टॉप्स ले गए ठग

Sat, Sep 12, 2020 7:46 PM

  • पटेल कॉलोनी में हुई घटना, दीनदयाल नगर थाने में प्रकरण दर्ज

पटेल कॉलोनी में बाइक से आए दो युवक घर में शांति के लिए तंत्र क्रिया कराने के नाम पर एक गृहिणी से 5200 रुपए और कान के सोने के टॉप्स ले गए। दीनदयाल नगर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पटेल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय मगनबाई पति रमेशचंद्र थानवाल ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11:40 बजे वे घर के बाहर खड़ी थीं। बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीने के बाद उसने अपना नाम दीपक बताया। दूसरा युवक वहीं पास में खड़ा था। बातचीत करने पर दीपक ने कहा तुम्हारे घर में शांति नहीं है। परिवार के किसी व्यक्ति की जान जा सकती है।

शांति के लिए तंत्र क्रिया करवाना पड़ेगी जिसमें 5200 रुपए का खर्चा आएगा। घबराई महिला ने दीपक को 5200 रुपए दे दिए। उसके बाद दीपक ने घर से चावल मंगाए। चावल की 5 पुड़िया बना कर कहा इसमें सोना भी रखना पड़ेगा। मगनबाई ने अपने कान के टॉप्स उतार कर दे दिए। दीपक ने पुड़िया के अंदर टॉप्स रख कर कहा इसे पूजा की जगह पर रख देना और 2 दिन बाद खोलना। शाम को मगनबाई ने पुड़िया खोल कर देखी तो कान के टॉप्स नहीं मिले।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery