Monday, 26th May 2025

मध्य प्रदेश में गरीबों का गृह प्रवेशम्:ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने तीन तलाक और आर्टिकल-370 हटाने की तारीफ की तो मोदी बोले- चुनाव लड़ना चाहते हैं क्या?

Sat, Sep 12, 2020 7:41 PM

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्य प्रदेश के 1.75 लाख लोगों को उनके सपनों का घर मिला
  • पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की, उन्होंने पीएम को घर आने और भोजन का न्योता दिया
 

प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 1.75 लाख लोगों को उनके सपनों का घर मिल गया। शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े। इस दौरान उन्होंने तीन लोगों से बातचीत भी की। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने और तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने का भी जिक्र किया और इन दोनों मुद्दों को सुलझाने के लिए पीएम का आभार जताया। इस पर मोदी ने उनसे पूछ लिया- चुनाव लड़ना चाहते हैं क्या?

नरेंद्र नामदेव ने पीएम को बताया कि कच्चे घर में उनकी बेटी सर्पदंश का शिकार हो गई और इससे उसका निधन हो गया था। कुछ ही दिन में बेटे की मौत हो गई, लेकिन सरकार की योजनाओं ने संभलने का मौका दिया। अब हम दोनों पति-पत्नी सिलाई का काम करते हैं। नरेंद्र की पत्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को घर आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि 'अब आप हमारे घर आएं और पोहे-जलेबी खाएं तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।' इसे मोदी ने स्वीकार भी किया। मोदी ने कहा- मुझे भी आपके घर में खाना खाकर खुशी मिलेगी। जरूर आपके घर आएंगे।'

ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की।
ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की।

आदिवासी गुलाब सिंह ने कहा- हमारे यहां हलमा की परंपरा है
धार जिले के सरदारपुर गांव के आदिवासी गुलाब सिंह के पिता ने मोदी से राम-राम की। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में हलमा (एक-दूसरे के काम में मदद करना) की परंपरा है। हमारा घर बनाने के लिए 15-20 लोग रोज आते थे। लॉकडाउन में सब लोग घरों में ही थे। उनको कोई पैसे नहीं दिए गए। सिर्फ शाम को खाना खिलाते थे। खाने में खिचड़ी और दाल होता था। गुलाब ने बताया कि लोग एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। इसलिए मजदूरी नहीं देनी पड़ती है। बचे पैसे से अन्य सामान्य खरीद लिया है। गुलाब ने बताया कि योजना के तहत 1.20 लाख रुपए और 16 हजार मजदूरी मिली थी। कुछ आर्थिक मदद साथियों ने भी की। पिताजी प्रधानमंत्री से बात करने के लिए खुशियों से भरे थे।

मोदी ने गांव के रीति-रिवाज की तारीफ की। कहा- बहुत ही कम खर्च में अच्छे से अच्छा घर बनाकर दिखा दिया। एक-दूसरे की मदद करके जीवन को आसान बनाने की योजना में गांव में कितनी बढ़िया है। सामाजिक ताना-बाना और सरकारी व्यवस्था की बेहतरीन मिसाल पेश की। गांव वालों को भी शुभकामनाएं। बढ़िया तरीके से घर बनाया।

आदिवासी गुलाब सिंह और उनके पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की। और अपने घर के बारे में जानकारी दी।
आदिवासी गुलाब सिंह और उनके पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की। और अपने घर के बारे में जानकारी दी।

प्यारेलाल यादव ने कहा- पूरी-सब्जी बनवाई है, मीठा भी मंगवाया:
सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव ने मोदी को बताया कि हमको आवास मिलने का विश्वास था। सबकी तरह हमें भी मिल गया। घर में आज उद्घाटन के दिन खाने में दाल-चावल, पूड़ी-सब्जी बनवाई है। मीठा भी मंगवाया है। पहले हमारा घर कच्चा खपैरल था। आंधी में खपरैल उड़ जाते थे। ये घर दिसंबर 2019 में स्वीकृत हुआ। 15 दिन पहले तैयार हो गया था।

सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव ने बताया कि पहले वह कच्चे घर में रहते थे।
सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव ने बताया कि पहले वह कच्चे घर में रहते थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery