Monday, 26th May 2025

इंदौर में कोरोना का कहर:341 नए मरीज मिले, 7 की मौत, सितंबर के 11 दिनों में मिले 2982 संक्रमित, 52 की मौत भी हुई

Sat, Sep 12, 2020 7:08 PM

  • पिछले तीन दिनों में 980 संक्रमित मिले, मौत की बात करें तो 18 लोगों की जान गई
  • अब तक जिले में 16341 मरीज संक्रमित, 541 माैत, 11204 ने कोरोना को मात दी
 

इंदौर में शुक्रवार रात कोराेना ब्लास्ट हुआ। पहली बार एक दिन में साढ़े 300 मरीज सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार 341 नए मरीज मिले। वहीं, 7 की मौत भी हुई। लगातार बढ़ रहे एक्टिव मरीज ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अभी 4776 मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ होम आइसोलेशन में भी हैं। एक दिन में मिले रिकार्ड मरीज 212 एरिया से हैं। इनमें 9 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। सिंतबर के 11 दिनों में 2982 संक्रमित आ चुके हैं, जबकि पिछले तीन दिनों में 980 संक्रमित मिले हैं। मौत की बात करें तो पिछले तीन दिनों में 18 लोगों की जान गई है। जबकि 11 दिन में 52 लोगों की जान जा चुकी है।

जिले में 16341 मरीज हुए
देर रात 2838 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 341 संक्रमित, जबकि 2479 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब तक जिले में 2 लाख 47 हजार 665 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 16341 मरीज संक्रमित आ चुके हैं। 11204 मरीजों ने जहां कोरोना को मात दिया। वहीं, 541 मरीजों की वायरस ने जान ली। अभी भी 4776 संक्रमितों का अलग-अलग स्थानों पर इलाज चल रहा है।

इन एरिया में पहली बार पहुंचा संक्रमण
खंडवा नाका -1, बीजूखेड़ी-1, शिव नेस्ट टाउनशिप -2, कंचन विहार कॉलोनी -3,कैलोद कर्टल -1, वल्लभ विहार कॉलोनी - 1 सिंहाना -1, राजकुमार नगर - 1, पवन धाम कॉलोनी -1।

पिछले 11 दिन में मिले संक्रमित और मौत

तारीख संक्रमित मौत
1 सितंबर 243 04
2 सितंबर 259 04
3 सितंबर 279 05
4 सितंबर 284 04
5 सितंबर 276 03
6 सितंबर 279 03
7 सितंबर 295 06
8 सितंबर 287 05
9 सितंबर 313 05
10 सितंबर 326 06
11 सितंबर 341 07

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery