Sunday, 25th May 2025

कंगना vs शिवसेना:अमित जोगी ने कहा- मणिकर्णिका के मलबे पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा, शिवसेना, कांग्रेस पर साधा निशाना; कंगना बोलीं- नाइस मीम

Fri, Sep 11, 2020 3:14 PM

  • कंगना की लड़ाई में कूदे जेसीसीजे प्रमुख जोगी, ट्वीट कर कहा- खूब लड़ी मर्दानी,मनाली वाली रानी
  • दिवंगत बाल ठाकरे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित बाबरी मस्जिद व कंगना ऑफिस को किया शेयर
 

महाराष्ट्र सरकार और फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की लड़ाई में अब जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट पर बाबरी मस्जिद और कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को तोड़ने सहित अन्य तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, खूब लड़ी मर्दानी, मनाली वाली रानी। कंगना ने उसे री-ट्वीट कर 'नाइस मीम' लिखा है।

दरअसल, अमित जोगी ने गुरुवार को ट्वीट पर शिवसेना प्रमुख रहे दिवंगत बाला साहब ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बाबरी मस्जिद और कंगना के ऑफिस को तोड़ने की तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनोट को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तरह मनाली की रानी बताया है।

अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम पर भारी
जोगी ने ट्वीट में लिखा है, खूब लड़ी मर्दानी,मनाली वाली रानी। एक अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम पर भारी पड़ रही है। मणिकर्णिका के मलबे पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा। इस शुभकामना के साथ बहन के साहस को सलाम करते हैं। इस ट्वीट को जोगी ने शिवसेना, महाराष्ट्र कांग्रेस, एनसीपी को भी शेयर किया है।

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery