Sunday, 25th May 2025

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया:पुंछ जिले के पांच सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की

Fri, Sep 11, 2020 2:57 PM

  • पाकिस्तान सेना ने मनकोटे, देगवार, बालाकोट, कृष्णा घाटी और मेंढर सेक्टर में फायरिंग की
  • पाकिस्तान ने इस साल मार्च में सबसे ज्यादा 411 बार सीजफायर वाॅयलेशन किया
 

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने पूंछ जिले में एलओसी पर पांच सेक्टरों में गोलीबारी की। उनकी ओर से मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल 2700 बार सीजफायर वॉयलेशन किया है। पिछले साल इनकी संख्या 3,168 और 2018 में 1,629 थी। इस दौरान 21 से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा- पाकिस्तान सेना गुरुवार को सुबह 5.30 और 11.45 बजे और दोपहर 12.15 बजे के करीब मनकोटे, देगवार और मेंढर सेक्टर में बेवजह फायरिंग की। रात 8 बजे के करीब बालाकोट सेक्टर और कृष्णा घाटी में भी फायरिंग की गई। अभी भी कुछ जगहों पर फायरिंग जारी है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

2 सितंबर को भी पाकिस्तान ने की थी फायरिंग

2 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में फायरिंग की थी। इसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गए थे। सेना के मुताबिक, शहीद ऑफिसर नायब सुबेदार रैंक के थे। वे पंजाब के रहने वाले थे।

नई रणनीति के तहत काम कर रही सेना

आतंकियों से निपटने के लिए सेना ने नई रणनीति बनाई है। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस, पैरामिलिट्री और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक, भारतीय सेना दो मोर्चों से लड़ाई लड़ रही है। जनता की मदद के साथ-साथ सीमा की सुरक्षा में भी जुटी है। यही वजह है कि इतने ऑपरेशन कामयाब हुए।

जून तक कश्मीर में 2027 बार सीजफायर वॉयलेशन हुआ

महीना सीजफायर वॉयलेशन संख्या
जनवरी 367
फरवरी 366
मार्च 411
अप्रैल 387
मई 382
जून 114

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery