Sunday, 25th May 2025

अनलॉक:21 से जगदलपुर होकर हैदराबाद के लिए नई घरेलू उड़ान, 15 से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट

Thu, Sep 10, 2020 4:34 PM

महीनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर रायपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद जाने-आने वाली फ्लाइट 21 सितंबर से शुरू की जा रही है। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने मार्च-अप्रैल में शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया था, लेकिन 21 सितंबर से इसे फिर शुरू किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार नई फ्लाइट 9आई885 हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के रूट पर चलाई जाएगी। 70 सीटों वाला यह विमान हफ्ते में सातों दिन उड़ान भरेगा। हैदराबाद से यह विमान सुबह 9 बजे उड़कर 10.25 को जगदलपुर पहुंचेगा। जगदलपुर से सुबह 10.55 को रवाना होकर दोपहर 12 बजे रायपुर आ जाएगा। वापसी में यही विमान रायपुर से दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होगा। दोपहर 1.35 को जगदलपुर पहुंचने के बाद वहां से 2.05 को उड़ान भरकर 3.40 को हैदराबाद पहुंच जाएगा। इस घरेलू उड़ान के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। शुरुआती किराया रायपुर से जगदलपुर के लिए 1800 से 2000 रुपए तक है। सीटों की उपलब्धता के अनुसार टिकटों की कीमतें कम-ज्यादा होती रहेंगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि इस घरेलू उड़ान के लिए फ्लाइट की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है। लॉकडाउन की वजह से तारीख आगे बढ़ाई गई थी। नई उड़ान के लिए रायपुर और जगदलपुर दोनों एयरपोर्ट में पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

चौथी दिल्ली फ्लाइट 15 से
मुंबई के लिए हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट शुरू करने के बाद दिल्ली के लिए एक और नई फ्लाइट 15 सितंबर से शुरू की जा रही है। अभी तीन फ्लाइट दिल्ली जा रही हैं। इंडिगो की नई फ्लाइट 6ई0511 रायपुर से शाम 5.40 को रवाना होकर 7.35 को दिल्ली पहुंच जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery