Sunday, 25th May 2025

रायपुर कोरोना राउंडअप:स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त; ड्यूटी से गायब रहने पर 70 से ज्यादा टीचरों को नोटिस

Wed, Sep 9, 2020 7:29 PM

  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
  • छुट्टियाें पर भी लगाई गई रोक, अक्टूबर तक नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय
 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयों को निरस्त कर दिया है। साथ ही अक्टूबर तक उनके छुट्टी लेने और मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही कलेक्टर से अनुमति के बाद ही छुट्टी ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए कारण सहित कार्यालय प्रमुख की अनुशंसा भी जरूरी होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड रोकथाम और उपचार के लिए शॉट नोटिस पर भी ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है।

इंसिडेंट कमांडर से उपस्थिति पत्रक के बिना नहीं मिलेगा वेतन
वहीं कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 70 से अधिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों की क्वारैंटाइन सेंटर और कोविड में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन ये वहां गायब थे। साथ ही यह भी कहा गया है कि इंसिडेंट कमांडर से उपस्थिति पत्रक लिए बिना कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी हो सकेगी कोरोना की जांच
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना जांच कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रोज 22 हजार सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है। सभी पीएचसी में रैपिड एंटी जन किट से जांच के भी निर्देश दिए हैं।

रायपुर में रोज 2440 सैंपल कलेक्शन और जांच का लक्ष्य

जिला सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य जिला सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य
रायपुर 2440 कोंडागांव 605
गरियाबंद 500 दंतेवाड़ा 590
धमतरी 630 सुकमा 490
महासमुंद 630 नारायणपुर 480
कबीरधाम 630 बीजापुर 410
बालोद 630 सूरजपुर 530
दुर्ग 1510 बलरामपुर 530
बेमेतरा 580 कोरिया 570
बलौदाबाजार-भाटापारा 670 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 350
रायगढ़ 280 मुंगेली 600
कोरबा 970 कांकेर 605
जांजगीर-चांपा 970 बिलासपुर 1540
जशपुर 500 राजनांदगांव 1340
बस्तर 605 सरगुजा 940

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर स्मार्ट कार्ड योजना शुरू करने और आयुष्मान भारत योजना शुरू किए जाने की मांग की है। साय ने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्ववर्ती सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर रोक लगा दी गई है, जो इस कोरोना संकट में जनता को बड़ी राहत दे सकती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery