खजूर की पत्तियों से झाड़ू बनाने वाले सांवेर के छगन वर्मा से बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव बातचीत करेंगे। उन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना में दस हजार रुपए का लोन मिलने के बाद क्या लाभ हुआ, इसकी जानकारी ली जाएगी।
वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हालत काफी खराब हो गई थी। घर खर्च, राशन के लिए भी पांच हजार से अधिक का कर्ज हो गया था। इसके चलते बाद में फिर से झाड़ू बनाने के लिए कच्ची सामग्री खरीदी के लिए रुपए नहीं थे। मैंने पीएम आवास योजना में मकान बनाने के लिए एक लाख का भी कर्ज ले रखा था।
अगस्त में मैं अधिकारियों से मिला, जहां अपनी समस्या बताई तो उन्होंने स्ट्रीट वेंडर लोन योजना बताई थी। मैंने वहीं आवेदन कर दिया और 1 सितंबर को राशि मेरे खाते में आ गई। अब इस लोन के चलते मेरा लॉकडाउन के पहले जैसा काम शुरू करने में आसानी हो गई है। कच्ची सामग्री ले ली है और रोज 50-60 झाड़ू बिकने लगी है, जिससे 300 से 400 रुपए की आय हो जाती है। छगन के घर में पत्नी और चार बच्चे भी है। नगरीय प्रशासन विभाग ने बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सांवेर में ऑनलाइन टेस्टिंग की। इसमें वर्मा से योजना की जानकारी से लेकर प्रधानमंत्री तक का नाम पूछा गया। भोपाल से अधिकारियों को हिदायत मिली है कि इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारी, भीड़ नहीं रहेगी, क्योंकि पीएम सीधे संबंधित हितग्राही से लाइव बात करंेगे, अधिकारियों को बस केवल इस लाइव चर्चा की व्यवस्था करना है।
Comment Now