मप्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शूटिंग से पहले फिल्मी कलाकारों का डोप टेस्ट अनिवार्य करने की मुहिम छेड़ी है। उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर कलाकारों का डोप टेस्ट किए जाने का नियम बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने दोषी को दो साल की सजा और फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की बात कही है।
सारंग द्वारा सोशल मीडिया पर #DopeTestinBollywood के साथ यह मुहिम चलाई गई है। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सहित अनेक हस्तियों ने इसका समर्थन किया है। दरअसल, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आया है।
ऐसे में सारंग का मानना है कि फिल्मी कलाकार युवाओं के रोल माॅडल होते हैं। इनके आचरण का अच्छा या बुरा असर युवा वर्ग पर पड़ता है। इसलिए जिस प्रकार से खिलाड़ियों का डोप टेस्ट होता है। उसी तरह फिल्म इंडस्ट्रीज में शूटिंग से पहले टेस्ट होना चाहिए।
Comment Now