Sunday, 25th May 2025

सीजी पीएससी:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 18 से 21 अक्टूबर तक, जारी किया गया टाइम टेबल; 8 अक्टूबर से मिलेंगे प्रवेश पत्र

Fri, Sep 4, 2020 10:26 PM

  • रायपुर सहित 5 जिलों में बनाए गए सेंटर, 242 पदों के लिए होंगी परीक्षाएं
  • अभ्यर्थी को नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड, वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड
 

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी की मुख्य परीक्षाएं कराने का निर्णय किया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीजी पीएससी की मुख्य परीक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो कि चार दिन 21 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए रायपुर सहित 5 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे।

दो पालियों में सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे से होगी परीक्षा
आयोग की ओर से 242 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी। पहले इसकी परीक्षा 17 जून में 20 जून के बीच होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे टाल दिया गया। अब रायपुर सहित दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और अंबिकापुर में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।

अलग से किसी अभ्यर्थी को आयोग नहीं भेजेगा प्रवेश पत्र
आयोग की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, पहले दिन पहली पाली में लैंग्वेज (भाषा) और दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। बाकी तीन दिन जनरल स्टडीज के पेपर होंगे। आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है, किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery