Monday, 26th May 2025

रामशिला पूजन कार्यक्रम के रथों को रवाना किया प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 500 साल की अधूरी आकांक्षा ”भव्य राम मंदिर निर्माण“ में सुरखी क्षेत्र वासियों का योगदान होगा सुनिश्चितः- गोविंद सिंह राजपूत

Thu, Sep 3, 2020 2:06 PM

सागर 02.09.2020 सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को बुधवार को रवाना किया गया।
    प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की उत्साह एवं धार्मिक माहोल में राम भक्त कार्यकर्ता नाच रहे थे गगनभेदी जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान था।
    इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन अनके जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन बनकर आया है जिस भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों से हम सपना देख रहे थे उसका भूमि पूजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा हो चुका है, आज से दस दिन तक सम्पूर्ण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाओं का पूजन होगा।
        उसके बाद इन चांदी की शिलाओं को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। इससे राम मंदिर में सुरखी विधानसभा के क्षेत्रवासियों का अशं जुड़ जायेगा। रथ पूजन उपरांत सागर से रथ सोमला, तालचिरी, सुमरेडी, बिहारीखेड़ा, और कल्याणपुर ग्रामों को रवाना किए गये।
    राम शिलाओं के पूजन एवं रथों की रवानगी के समय महूगंज विधायक प्रदीप पटेल, जिला अघ्यक्ष गौरव सिरोठिया यात्रा के संयोजक डाॅ. अनिल तिवारी, सहसंयोजक नरेंद्र चैबे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडे विशेष रूप से उपस्थित थें।
    कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजापा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत, वीरेंन्द्र पाठक, कमलेश बधेल, आकाश गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, रीतेश मिश्रा, आशीष जैसीनगर, गंगाराम अहिरवार, अरविंद अहिरवार, सहित सौकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

चैकी एवं भैंसा मे हुए भाजपा के कार्यकर्ता मिलन समारोह के सेक्टर सम्मेलन

श्री राम शिला पूजन रथों को रवाना करने के उपरांत प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिह राजपूत एवं विधायक प्रदीप पटेल ने ग्राम भैसा एवं चैकी के सेक्टर सम्मेलनों में भाग लिया।
               

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery