Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:पहली बार एक दिन में 2000 से ज्यादा मरीज, नांदगांव निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी समेत 12 की मौत

Thu, Sep 3, 2020 2:01 PM

  • रायपुर ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ा जहां बड़ी संख्या में मिले मरीज, इंदौर 259, जयपुर 352, भोपाल 209 जबकि रायपुर 975
 

राजधानी-प्रदेश में काेराेना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। रायपुर में 975 और प्रदेश में 2296 नए मरीज मिले हैं। ये पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं। रायपुर के आंकड़े दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर व चंडीगढ़ में एक दिन में मिलने वाले मरीज से ज्यादा है। संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे 29 अगस्त को राजीव भवन में आयोजित खेल समारोह में शामिल हुए थे। रायपुर में सर्वाधिक 975 मरीज मिले हैं, जबकि इंदौर 259, जयपुर 352, भोपाल 209 केस सामने आए हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 लोगों की जान गई है, जिनमें 5 रायपुर के हैं। रायगढ़ से 2, दुर्ग, बलौदाबाजार व बस्तर से एक-एक मरीज की मौत हुई है। राजनांदगांव निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 35650 संक्रमित हो चुके हैं। एक्टिव केस 17164 है। 18220 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
राजधानी में भी मरीजों की संख्या 12857 है। एक्टिव केस 7223 है। संसदीय सचिव के कार्यक्रम में महापौर, महिला आयोग की अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद थे। चंद्राकर ने अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने व क्वारेंटाइन में रहने का आग्रह किया है। रायपुर में मरीजों व कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रायपुर में 155 मरीजों की मौत हुई है, जबकि प्रदेश में 300 की जान गई है। अब तक हुई मौत में विशुद्ध कोरोना से 95 व कोरोना व दूसरी बीमारियों से 205 मरीजों की जान गई है। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने रायपुर में 854 मरीज मिलने की पुष्टि की है। इसमें देर रात मिलने वाले मरीज भी शामिल हैं।
यहां मिले नए मरीज : दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोंडागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कवर्धा से 10, बलरामपुर व कांकेर से 7-7, सूरजपुर से 5 व अन्य राज्य से 4 मरीज मिले हैं।

सीएम भूपेश का निर्देश-रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ में बिस्तरों की संख्या बढ़ाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर व दुर्ग जिले के अस्पतालों व कोरोना केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रायपुर जिले में लगभग 10 हजार, दुर्ग , बिलासपुर व रायगढ़ जिले में 2 हजार बिस्तर बढ़ाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक एप भी बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें अस्पतालों में भरे और खाली बिस्तरों की जानकारी हो।

बार और क्लब का पांच महीने का लाइसेंस शुल्क माफ, 10% बढ़ा शुल्क भी खत्म
कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में बंद पड़े बार और क्लबों के पांच महीने का लाइसेंस शुल्क सरकार ने माफ कर दिया है। इसके अलावा 19-20 के लिए बढ़ाया गया 10 फीसदी टैक्स भी समाप्त कर दिया गया है। अब उन्हें 18-19 के लिए निर्धारित शुल्क ही जमा करना होगा। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना के कारण पांच महीने से बार और क्लब बंद थे। जिसके कारण व्यापारियों का खासा नुकसान उठाना पड़ा है। एक सितंबर से इन सभी को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन क्लब और बार संचालकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सरकार से बार संचालकों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए सालाना लाइसेंस फीस में से अप्रैल से अगस्त 2020 की फीस को माफ करने का आग्रह किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery