Monday, 14th July 2025

यूएस ओपन 2020:वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच दूसरे राउंड में, इस साल सभी 24 मैच जीते; 16 साल की गॉफ 2 साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड से बाहर

Tue, Sep 1, 2020 6:05 PM

  • नोवाक जोकोविच ने पहले राउंड में दामिर जुमहुर को सीधे सेटों में 6-1,6-4 और 6-1 से हराया
  • कोको गॉफ को लातविया की एनसतासिया सेवसतोवा ने 6-3, 5-7 और 6-4 से शिकस्त दी
  • राफेल नडाल और रोजर फेडरर की गैरमौजूदगी में जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका
 

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने बोस्निया-हर्जेगोविना के दामिर जुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 और 6-1 से हराया। इस साल उन्होंने यह 24वां मैच जीता। इधर, 16 साल की पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 कोको गॉफ पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं। उन्हें लातविया की एनसतासिया सेवसतोवा ने 6-3, 5-7 और 6-4 से शिकस्त दी।

सेवसतोवा की यह इस साल की पहली जीत है। 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब गॉफ किसी ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारकर बाहर हुई हैं।

गॉफ सबसे कम उम्र में विंबलडन क्वालिफाई करने वाली महिला खिलाड़ी

गॉफ पिछले साल अपने पहले विंबलडन टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंचीं थी। वे सबसे कम उम्र में विंबलडन क्वालीफाई करने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं। उसी साल गॉफ यूएस ओपन के तीसरे दौर में भी पहुंचीं थी। तब उन्हें जापान की नाओमी ओसाका ने हराकर बाहर किया था। 2020 की शुरुआत में गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में भी जगह बनाई थी। तब उन्होंने तीसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर वन जापान की नाओमी ओसाका को हराया था। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उन्हें अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने मात दी थी।

जोकोविच ने पहला सेट 23 मिनट में जीता

जुमहुर के खिलाफ हुए मैच में जोकोविच ने पहला सेट सिर्फ 23 मिनट में ही जीत लिया। हालांकि, दूसरा सेट जीतने में उन्हें एक घंटे का वक्त लग गया। यह दोनों के बीच तीसरा मुकाबला था और तीनों ही मैच जोकोविच ने जीते हैं। दूसरे राउंड में जोकोविच का मुकाबला ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा। एडमंड ने एलेक्जेंडर बबलिक को हराकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। एडमंड के खिलाफ भी जोकोविच का रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों के बीच अब तक हुए 6 में से 5 मैच जोकोविच ही जीते हैं।

 

जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

इस बार सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल नहीं खेल रहे। ऐसा 21 साल में पहली बार होगा, जब यह दोनों दिग्गज टूर्नामेंट नहीं खेले रहे हैं।

फेडरर ने 2004 में पहली बार यूएस ओपन जीता था

उनकी गैरमौजूदगी में जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। फेडरर ने 1999 और नडाल ने 2003 में पहली बार यूएस ओपन खेला था। यूएस ओपन खिताब की बात करें, तो फेडरर ने पहला खिताब 2004 और नडाल ने 2010 में जीता था।

ज्वरेव भी दूसरे राउंड में

इधर, पांचवीं सीड एलेक्जेंडर ज्वरेव को 2017 के फाइनलिस्ट केवन एंडरसन के खिलाफ पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। जर्मनी के ज्वरेव ने पहला सेट टाइब्रेकर में 7-6 से जीता। हालांकि, दूसरा सेट दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंडरसन ने जीता। इसके बाद ज्वरेव ने खेल में वापसी की और अगले दोनों सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं, चौथी सीड स्टेफनोस सितसिपास बड़ी आसानी से दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने स्पेन के अलबर्ट रामोस को एक घंटे 38 मिनट चले मैच में 6-2, 6-1,6-1 से हराया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery