Monday, 26th May 2025

जेईई एग्जाम आज:भोपाल में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्टूडेंट को सेंटर के अंदर जाने दिया; अभिभावक बोले- हमें परिसर में प्रवेश नहीं मिला, न आने-जाने की सुविधा दी गई

Tue, Sep 1, 2020 5:06 PM

  • अभिभावकों ने बताया कि वे खुद अपने बच्चों को लेकर सेंटर पहुंचे
  • परिजन का आरोप- सिर्फ घोषणा की गई, सुविधा कुछ नहीं दी गई
 

राजधानी में आज से जेईई मेन्स एग्जाम शुरू हो गए हैं। यहां अयोध्या बाइपास स्थित परीक्षा केंद्र तक छात्र बड़ी मुश्किलों से एग्जाम देने पहुंचे। पहली बार छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराके गेट से एंट्री कराई गई। वहीं, कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। छात्रों ने हैंड सैनिटाइज किया। फिर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। अभिभावकों का कहना था कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल सकी। अभिभावकों को खुद ही बच्चों को लेकर सेंटर तक पहुंचाना पड़ा।

भोपाल के अयोध्या बाइपास स्थित इस सेंटर के बाहर खड़े अभिभावक। उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। बाहर भी किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं दिखे।
भोपाल के अयोध्या बाइपास स्थित इस सेंटर के बाहर खड़े अभिभावक। उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। बाहर भी किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं दिखे।

यह व्यवस्था की गई

एग्जाम आज से 6 सितंबर तक ऑनलाइन मोड पर होगा। कोविड-19 के चलते इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में 6 दिन तक होगी। राजधानी में परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं।हर शिफ्ट में 240 स्टूडेंट्स ही परीक्षा दे सकते हैं। भोपाल से इस बार करीब 7 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। इनमें से करीब 2500 छात्र आसपास के शहरों के हैं। प्रशासन ने भोपाल में परीक्षा केंद्रों पर आसपास के जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सात स्थानों पर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गांधीनगर, आनंद नगर, रातीबड़, मिसरोद, बैरागढ़ के शासकीय स्कूल, भानपुर हाई स्कूल और हलालपुर बस स्टैंड लालघाटी पर वाहन सुविधा उपलब्ध रहेगी। शहर के परीक्षार्थी परिवहन संबंधी असुविधा होने पर 9301408132 पर संपर्क कर सकते हैं।

छात्र कैंपस के बाहर इस तरह खड़े नजर आए। बाहर किसी तरह की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।
छात्र कैंपस के बाहर इस तरह खड़े नजर आए। बाहर किसी तरह की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।

अभिभावक खुद ही पहुंचे बच्चों को लेकर

अभिभावकों ने आरोप लगाए कि सरकार ने सिर्फ घोषणा की है। सुविधा कुछ नहीं दी। कई बार कॉल करने के बाद भी फोन नहीं लगा तो खुद ही अपने इंतजाम करके बच्चों को सेंटर पर लाना पड़ा। इधर, अभिभावकों को सेंटर के परिसर तक में जाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी को कैंपस के बाहर ही रोक दिया गया। इसको को लेकर भी लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि जब हमें ही सब करना था, तो वायदे क्यों किए। सिर्फ दिखावे के लिए परिवहन की सुविधा दी गई।

एक नजर में

  • प्रदेश के 11 जिलों में 26 केंद्रों पर आज से परीक्षा शुरू हो गई।
  • 47 हजार 493 स्टूडेंट्स जेईई एग्जाम में शामिल होंगे पूरे प्रदेश से।
  • भोपाल में 4 केंद्र बनाए गए, दो शिफ्ट में परीक्षा हो रही।
  • एक सेंटर पर करीब 240 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery