प्रदेश में 1 सितंबर से राज्य सरकार ने बार और क्लब खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार की रात जारी आदेश में कहा गया है कि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सैनिटाइजिंग, कैंपस सैनिटाइजिंग के नियमों का पालन करना होगा। एक वक्त में बार या क्लब में क्षमता से सिर्फ आधे लोग ही मौजूद रह सकेंगे। दूसरी तरफ प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से रायपुर से सांसद सुनील सोनी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
सोमवार को सुलीन सोनी ने कहा कि - राज्य सरकार की लापरवाही इस बात से ही साबित हो जाती है कि केंद्र ने 248 वेंटिलेटर दिए हैं, जिसमें से सिर्फ 18 का इस्तेमाल हुआ है। बाकी बेकार पड़े हैं। केंद्र सरकार अब तक 123 करोड़ की मदद कर चुकी है। 4.47 लाख एन-95 मास्क, 1.72 लाख पीपीई किट, 21.20 हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट, 77952 आरएनए टेस्टिंग किट और एक लाख आठ हजार आरटीपीसीआर किट दिए हैं। सोनी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार क्वारेंटाइन हो गई है और जनता को भुगतने के लिए छोड़ दिया है।
कोरोना के ताजा आंकड़े
छत्तीसगढ़ में सोमवार की रात तक 1103 नए कोरोना मरीज मिले। 8 लोगों की मौत हुई, अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 929 है। रायपुर में 251, राजनांदगाव में 135, दुर्ग में 128, जांजगीर चाम्पा में 100, बिलासपुर में 99, रायगढ़ में 75, बस्तर में 51, धमतरी में 31, बलौदाबाजार में 30, बालोद में 26, महासमुन्द में 25, नारायणपुर में 24, सुकमा में 20, मुंगेली व सरगुजा में 19-19, दंतेवाड़ा में 12, जशपुर में 11, बलरामपुर व बीजापुर में 10-10, कोंडागांव में 8, कवर्धा में 7, सूरजपुर व कांकेर में 4-4, बेमेतरा में 3 एवं कोरबा में 1 मरीज मिला।
Comment Now