Sunday, 25th May 2025

14 दिन में कोरोना दोगुना:16 अगस्त को 15000 थे, 31 तक 31000 पार; सीएम के सचिव तारन भी पॉजिटिव, 8 मौतें

Tue, Sep 1, 2020 4:57 PM

  • स्पीकर महंत, मंत्री ताम्रध्वज चौबे क्वारेंटाइन, 1411 नए मरीज
 

अगस्त महीने में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई। केवल आखिरी 15 दिन में प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हजार से बढ़कर 31 हजार के पार हो गई। अर्थात, प्रदेश में केवल 14 दिन में कोरोना मरीज दोगुने हो गए हैं। राजधानी ही नहीं, प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। अपने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के पाॅजिटिव मिलने की वजह से स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे व ताम्रध्वज साहू सोमवार को क्वारेंटाइन हो गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव तारण सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि वे भी पाजिटिव आए हैं और आइसोलेशन में चले गए हैं। वहीं संचालक लोक शिक्षण जितेंद्र शुक्ला के परिवार के एक सदस्य के पाॅजिटिव आने के बाद वे क्वारेंटाइन हो गए हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1411 और राजधानी में 358 मरीज मिले हैं। कोरोना से 8 और जानें गईं जिसमें 3 लोग राजधानी हैं। प्रदेश में अब तक 31503 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 14237 अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। इलाज के बाद 16989 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च को रायपुर में आया था। मार्च, अप्रैल व मई में केवल 9 केस थे। जून, जुलाई में संक्रमण बढ़ा लेकिन मरीजों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी। लेकिन अगस्त का महीना शुरू होते ही मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में कोरोना ने डर का माहौल पैदा कर दिया।

इस पूरे महीने में प्रदेश में लगभग 21 हजार मरीज मिले हैं। यह अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि दर है। लगातार नए मरीज मिलने से रायपुर की रिकवरी दर भी घटकर 46.75 फीसदी हो गई है, जो 10 दिनों पहले 57 पर थी। प्रदेश की रिकवरी दर 54.45 फीसदी है, जो 10 दिनों पहले 63 फीसदी थी।

यहां मिले मरीज
राजनांदगांव से 135, दुर्ग से 128, जांजगीर-चांपा से 100, बिलासपुर से 99, रायगढ़ से 75, बस्तर से 51, धमतरी से 31, बलौदाबाजार से 30, बालोद से 26, महासमुंद से 25, नारायणपुर से 24, सुकमा से 20, मुंगेली व सरगुजा से 19-19, दंतेवाड़ा से 12, जशपुर से 11, बलरामपुर व बीजापुर से 10-10, कोंडागांव से 8, कवर्धा से 7, सूरजपुर व कांकेर से 4-4, बेमेतरा से 3, कोरबा से एक।

सबसे ज्यादा प्रभावित जिले

जिले मरीज
रायपुर 11334
दुर्ग 3198
राजनांदगांव 2089
बिलासपुर 1797
रायगढ़ 1651
जांजगीर-चांपा 1108
बस्तर 854
कांकेर 687
कोरबा 705
सरगुजा 680

कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका को खारिज किया डाक्टरों ने
प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना का संक्रमण है। पेंड्रा ही एक ऐसा जिला है, जहां मरीज दो अंकों में यानी केवल 40 है। मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हाेने के बावजूद इस जिले में कम मरीज चौंकाने वाले हैं। सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि नए मरीज वहीं है, जो प्राइमरी कांटेक्ट के बाद संक्रमित हुए हैं। इसका मतलब ये है कि कम्युनिटी स्प्रेड अभी नहीं है। कई कार्यालयों में अभी भी टिफिन शेयर कर लंच किया जा रहा है। मास्क गले में लटका रहता है। यही कारण है कि संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ रहा है।

शॉपिंग माॅल रेस्टाेरेंट बार और होटल बार आज से खुलेंगे : कोरोना के कारण बंद रखे गए होटल बार व रेस्टाेरेंट बार मंगलवार से खुल जाएंगे। इसके तहत शॉपिंग माल रेस्टाेरेंट बार, तथा थ्री स्टार से ऊपर के होटल में बार खोले जा सकेंगे। इसी तरह सभी एफएल-4 क्लब को खोले जाएंगे।
विधानसभा आज से 3 सितंबर दिन रहेगी बंद: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उनके निवास कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी सात दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए विधानसभा सचिवालय भी 1 से 3 सितंबर कुल 3 दिनों के लिए बंद रखा गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery