राजधानी में शुक्रवार-शनिवार, दो दिन में इतना पानी बरसा कि शनिवार को सुबह 6:15 बजे से खुले भदभदा के गेट रविवार देर रात तक बंद नहीं हुए और सोमवार सुबह तक भी इनके बंद होने के आसार नहीं हैं। भदभदा से जुड़े कलियासोत डैम के गेट 40 घंटे तक खुले रहे और कोलार डैम के गेट भी 24 घंटे तक बंद नहीं हो पाए।
पिछले हफ्ते हुई बारिश में ही राजधानी के सभी तालाब और डैम लबालब हो गए थे। शुक्रवार को दोपहर में बड़े तालाब में पानी आना शुरू हुआ था। बारिश के कारण शनिवार सुबह तक कोलांस 22 फीट पर पहुंच गई तो पहले एक गेट खोला। शाम 4:15 बजे तक पूरे 11 गेट खुल गए। नगर निगम के सिटी इंजीनियर जेडए खान के अनुसार रविवार पूरी रात गेट बंद होने की संभावना नहीं है। क्योंकि कोलांस का लेवल अभी 18 फीट पर है।
दो दिन में कितना पानी छोड़ा
भदभदा
कलियासोत
कोलार
रविवार रात में बंद हुए कलियासोत और कोलार डैम के गेट
शनिवार सुबह 5:30 बजे कलियासोत के दो गेट और दोपहर 2 बजे तक पूरे 13 गेट खुल गए थे। रविवार रात 10 बजे तक दो गेट खुले थे। डब्ल्यूआरडी के एसडीओ वीपी अहिरवार के अनुसार कोलार डैम के गेट शनिवार सुबह 5 बजे खुलना शुरू हुए व सुबह 10:30 बजे तक सभी आठ गेट खुल गए।
Comment Now