Sunday, 25th May 2025

कोविड-19 और तकनीक:अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का तनाव और अकेलापन दूर करने आया रोबोट, बारी-बारी पेशेंट से बात करता है; डॉक्टर्स भी इसके जरिए मरीज का हाल पूछते हैं

Sun, Aug 30, 2020 12:27 AM

  • मैक्सिको के हॉस्पिटल में ला-लुची रोबोटिना नाम का रोबोट लाया गया, यह अपने व्हील के जरिए कोरोना के मरीजों के पास जाकर बातें करता है
  • रोबोट में लगे कैमरे और डिस्पले स्क्रीन से डॉक्टर्स मरीज का हालचाल जानते हैं
 

अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज अपनों से दूर हैं। वे वायरस से लड़ने के साथ तनाव से भी जूझ रहे हैं। मेक्सिको के एक हॉस्पिटल में मरीजों का अकेलापन दूर करने के लिए रोबोट तैनात किया गया है। यह बारी-बारी मरीजों के पास जाता है और बात करके तनाव दूर करने की कोशिश करता है।

 

रोबोट की मदद से डॉक्टर्स मरीजों से भी बात करते हैं
रोबोट का नाम ला-लुची रोबोटिना है। इसक लम्बाई 4.6 फीट है। इसमें व्हील लगे हैं जिसकी मदद से यह कोरोना के मरीजों के पास पहुंचता है। इसके कैमरा और डिस्पले स्क्रीन भी लगी है। जिसकी मदद से डॉक्टर्स मरीज से बात करते हैं।

 

इनसे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं
रोबोट को नवम्बर 20 नेशनल मेडिकल सेंटर में लगाया गया है। हॉस्पिटल की न्यूरोसायकोलॉजिस्ट ल्युसिया लेडेसमा के मुताबिक, इस रोबोट की मदद से एक इंसान होने का अहसास होता है। कोविड-19 जोन में बिना किसी ड्रॉपलेट इंफेक्शन के वह घूम सकता है।

 

खास तरह की आवाज से घटाता है तनाव
रोबोट खास तरह का म्यूजिक प्ले करता है जो मन को सुकून देता है। हॉस्पिटल के एक्सपर्ट का कहना है कि यह रोबोट मरीजों की मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा हॉस्पिटल के स्टाफ को भी तनावमुक्त रखने की कोशिश करता है।

 

कम्प्यूटर विजन और सेंसर से लैस है रोबोट
रोबोट में कम्प्यूटर विजन और सेंसर को लगाया गया है। जिससे यह लोगों को पहचान पाता है और चलने-फिरने के दौरान कहीं भी टकराता नहीं है। हॉस्पिटल के स्टाफ से अगर डॉक्टर कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो रोबोट की मदद से उन्हें कनेक्ट किया जा सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery