Thursday, 22nd May 2025

एक्यूज मी मैडम:कोरोना पॉजिटिव राजेश कुमार के स्वास्थ के साथ लापरवाही करते हुए मेकर्स ने जारी रखी शूटिंग, शुरू होने से पहले खत्म हो सकता है शो

Sun, Aug 30, 2020 12:24 AM

आगामी शो 'एक्सक्यूज मी मैडम' का प्रोमो जारी होते ही सभी दर्शकों को साराभाई वर्सेज साराभारी के रोसेश उर्फ राजेश कुमार के परदे पर वापस आने का इंतज़ार है। मगर शो ऑनएयर होते ही अभिनेता राजेश कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके है और अब वह अपने परिवार के साथ घर पर क्वारैंटाइन है। मुख्य भूमिका में राजेश कुमार के साथ, उनके बॉस के रूप में नायरा बनर्जी और उनकी पत्नी के रूप में सुचेता खन्ना नजर आनेवाली है।

अभिनेता के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि वह वास्तव में कमजोर है और इसके बावजूद निर्माताओं ने शूटिंग जारी रखी। हाल ही में अभिनेता ने सेट पर सावधानियों के बारे में बात की थी लेकिन उन्हें अब कोरोना संक्रमण हो चुका है।

सेट पर मौजूद सूत्र ने खुलासा किया कि अधिकारी वास्तव में परेशान हैं क्योंकि निर्माताओं द्वारा उठाए गए कदम से अब शो को खत्म करने की योजना है। जिस तरह से इस स्थिति को निर्माताओं ने संभाला है उससे वे बहुत निराश हैं क्योंकि अभिनेताओं और स्टाफ का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 

राजेश कुमार को बिना लक्षण वाला कोरोना है। एक्टर राजेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो कुछ दिनों पहले ही गणेश चतुर्थी के लिए बाहर गए थे जहां से शायद वो संक्रमित हुए थे। उन्हें पहले दिन से ही बुखार या खासी जैसे कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे। सावधानी रखते हुए उन्होंने टेस्ट करवाया जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery