Sunday, 25th May 2025

लखनऊ में डबल मर्डर:रेलवे अफसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, दोनों के शव गौतमपल्ली कॉलोनी के घर में मिले

Sun, Aug 30, 2020 12:15 AM

  • मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही
  • पुलिस कमिश्नर ने कहा- जांच कर रहे हैं कि घटना में कौन लोग शामिल हैं
 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वीवीआईपी रेलवे कॉलोनी गौतमपल्ली में दिनदहाड़े भारतीय रेल सेवा के अफसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव घर से बरामद किया गया है। इसके बाद से बेटी सदमे में है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों और फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है।

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। जांच की जा रही है कि घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैं।

आरडी वाजपेयी के घर के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी।
आरडी वाजपेयी के घर के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी।

बिस्तर पर खून से सना मिला शव

गौतमपल्ली के विवेकानंद मार्ग के बंगला नम्बर नौ में रेलवे सेवा के अफसर राजेश दत्त बाजपेई का घर है। पुलिस को सूचना मिली कि घर में हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को आरडी बाजपेई की पत्नी मालती और 20 साल के बेटे शरद का शव विस्तर पर पड़ा मिला।

आरडी बाजपेई की बेटी को लेकर जाती पुलिस।
आरडी बाजपेई की बेटी को लेकर जाती पुलिस।

इस वारदात से बेटी सदमे में है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बंगले के अंदर वाले कमरे में दोनों के शव मिले हैं। मौके पर डॉगस्क्वाड समेत फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। मौजूदा समय में आरडी बाजपेई दिल्ली में रेलवे के भर्ती बोर्ड में तैनात हैं। आरडी बाजपेई पूर्व में सीनियर डीसीएम के रूप में तैनात रहे हैं।

आरडी बाजपेई के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।
आरडी बाजपेई के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery