Sunday, 20th July 2025

सागर के कोरोना योद्धा को नमन:आरक्षक शहीद, बरसते पानी में पीपीई किट पहनकर पुलिस ने दी सलामी; ड्यूटी पर संक्रमित हुए, आठ दिन चली सांसों की जंग

Sat, Aug 29, 2020 5:48 PM

  • भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे, वहीं किया अंतिम संस्कार
  • एक ही दिन में तीन मरीज की मौत, अब तक 55 ने दम तोड़ा
 

कोरोना से जंग में सागर ने श़ुक्रवार को एक योद्धा खो दिया। कैंट थाने में पदस्थ 47 साल के आरक्षक ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे। 20 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें बीएमसी में भर्ती किया। हालत बिगड़ने पर भोपाल के चिरायु अस्पताल रैफर कर दिया। उन्होंने आठ दिन तक कोरोना से एक-एक सांस की जंग की लेकिन दोनों फेंफड़ों में सीबियर निमोनिया होने की वजह से हालत में सुधार नहीं हो सका।

उनके शहीद होने के बाद पार्थिव देह के सामने पुलिस जवानों ने उन्हें सलामी दी। भोपाल में ही उनका अंतिम संस्कार किया। इनके अलावा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती बताशा वाली गली निवासी 32 वर्षीय युवक और टीकमगढ़ के 65 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई। सागर जिले में अब तक 55 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery