Monday, 14th July 2025

सचिन की खिलाड़ियों को सलाह:तेंदुलकर ने कहा- सर डॉन ब्रैडमैन ने 8 साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी टेस्ट में 99% की औसत से रन बनाए, एथलीटों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए

Fri, Aug 28, 2020 5:37 PM

  • सर डोनाल्ड ब्रैडमैन 1939 से 1945 तक सेकंड वर्ल्ड वार होने के कारण आठ साल क्रिकेट से दूर रहे थे
  • तेंदुलकर ने कहा- 90 के दशक तक क्रिकेट में चार महीने का ब्रेक मिलना सामान्य बात थी
 

कोरोना के कारण भारत सहित दुनिया में करीब 4 महीने तक खेल बंद रहा। खिलाड़ी प्रैक्टिस से दूर रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित है। इन खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर ने सलाह दी है कि वह सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से प्रेरणा लें। वह भी 1939 से 1945 के बीच सेकेंड वर्ल्ड वार के कारण आठ सालों तक क्रिकेट से दूर रहे। लेकिन, इसका प्रभाव उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा।

सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों में 99.94 औसत से रन बनाए
करियर के अंतिम दिनों में भी उनके अंदर बेहतर करने की भूख बरकरार थी। इसलिए ही उनका औसत 52 मैचों में 99.94 रहा। तेंदुलकर ने सर डोनाल्ड की 112 वीं जयंती पर याद करते हुए टिवटर पर लिखा, “सेकेंड वर्ल्ड वार के कारण सर डॉन ब्रैडमैन कई सालों तक क्रिकेट से दूर रहे, फिर भी टेस्ट बल्लेबाजी में उनका औसत सबसे अधिक है। आज के अनिश्चितताओं और लंबे ब्रेक के कारण जो एथलीट अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं, उन्हें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। हैप्पी बर्थडे सर डॉन।”

1990 के दौरान चार महीनों का ब्रेक सामन्य बात थी
एजेंसी ने जब सचिन से पूछा कि आईपीएल शुरू होने से पहले खिलाड़ी छह महीने के लंबे ब्रेक का सामना कैसे करेंगे, तो उन्होंने 1990 के दशक को याद करते हुए कहा कि उस समय क्रिकेट सीजन लिमिटेड हुआ करता था। उन्होंने कहा, "अगर मैं गलत नहीं हूं, तो 90 के दौरान एक सीजन 1994 मार्च और 1995 अक्टूबर के बीच 18 महीनों के लिए हमने शायद ही टेस्ट मैच (पांचों में) खेले हों।" 90 के दशक तक, सीजन के दौरान, तीन से चार महीने की छुट्टी मिलना एक सामान्य बात थी, और जब हम समर सीजन में श्रीलंका जाते थे, तो उन्हें काफी मैचों में हराते थे। उन्होंने कहा कि भारत में कोई क्रिकेट नहीं था और यह एक सामान्य बात थी।

22 गेंद पर ब्रैडमैन ने बनाया था शतक
ब्रैडमैन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान तीन ओवर यानी 24 गेंद खेली थी। इस धुरंधर बल्लेबाज ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे में 40 और तीसरे ओवर में कुल 27 रन जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 52 टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रैडमैन ने 80 पारियों में 99.94 के औसत से कुल 6996 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के नाम 29 शतक और 13 हाफ शतक दर्ज हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery