अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना में धीमी गति से काम करना नगरीय निकायों को भारी पड़ने वाला है। यदि उनका काम संतोषजनक नहीं रहा, तो फंड दूसरे निकाय को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ये चेतावनी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक में दी। अमृत योजना के तहत 34 शहरों में काम चल रहे हैं। इनमें दमोह, गुना, कटनी में तो इसका काम बहुत धीरे चल रहा है। इसके विपरीत सीहोर, बैतूल, पीथमपुर में तेजी से काम हो रहा है।
पीएमएवाय के लिए भी उन्होंने चेताते हुए कहा कि अधिकारियों का कोई बहाना नहीं चलेगा। 15 सितंबर तक काम में प्रगति नहीं होने पर आपके निकाय काे आवंटित राशि, उस निकाय को ट्रांसफर कर दी जाएगी, जहां अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसमें जो भी तकनीकी समस्याएं हों, उन्हें दूर करें।
जरूरत पड़ने पर प्रमुख सचिव, आयुक्त आदि मुझसे भी बात कर सकते हैं। सिंह ने बताया कि मप्र प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में देश में नंबर वन है। सितंबर में पीएम यहीं से स्वीकृति-पत्र वितरण की शुरुआत करेंगे। इस योजना में लापरवाही पर समीक्षा के दौरान ही उन्होंने कैलारस और पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
Comment Now